“पुलिस थाने बुलाए तो क्या करें? यहाँ जानिए सही तरीका!” Police Thane Bulaye to Kya Kare

Rate this post

पुलिस थाने बुलाए तो क्या करें? Police Thane Bulaye to Kya Kare

जब कभी किसी व्यक्ति को पुलिस थाने से बुलावा आता है तब उस स्थिति में व्यक्ति अक्सर घबरा जाते है और अपने आपको डर की स्थिति में महसूस करते है लेकिन आपको यह बात पता होनी चाहिए कि पुलिस थाने से आपको सूचना आना कि आपको इस दिन इस थाने में आना है इसका मतलब यह बिलकुल नहीं होता कि अपने कोई अपराध ही किया है जिस कारण आपको पुलिस थाने बुलाया जा रहा है।

अगर आपको आपके अधिकार पता होगा तो आप बिना डरे और बिना किसी घबराहट के थाने जाकर अपना पक्ष रख सकते है । आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी के बारे में बतायगे कि अगर आपको पुलिस थाने बुलाया जाता है तो आपको क्या करना चाहिए और आपके क्या अधिकार है और भारतीय कानून इस बारे में क्या कहता है।

पुलिस थाने जाये या नहीं? Police Thane Jaye Ya Nahi

अगर आपको ऐसा लगता है कि अगर आप पुलिस थाने गए तो पुलिस आपको किसी गलत मुक़दमे में गिरफ्तार कर लेगी तो उस स्थिति में आप अपने साथ किसी जानकार या अपने परिवार के किसी सदस्य को अपने साथ लेकर जा सकते है या फिर उनको अकेले ही थाने जाने के लिए कहा सकते है ताकि वह व्यक्ति थाने जाकर आपको थाने पर बुलाये जाने का सही कारण पता कर सके। इसमें आप किसी अनुभवी वकील कि भी सहायता ले सकते है अगर आप हमसे इस बारे में जानकारी चाहते है तो आप हमसे व्हाट्सप्प के द्वारा संपर्क कर सकते है।

READ MORE  आईपीसी धारा 324 में बचाव–324 IPC in Hindi - सजा और जमानत

पुलिस थाने से फ़ोन आये तो क्या करे? Police Thane Se Phone Aaye To Kya Kare

अगर आपको पुलिस थाने से फ़ोन आता है तो उस स्थिति में आपको सबसे पहले बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिए क्योकि यह जरुरी नहीं है कि पुलिस द्वारा आपको कॉल इसलिए किया गया है कि अपने कोई अपराध किया है हो सकता है कि पुलिस आपको किसी अन्य मामले में गवाही, समझौते या फिर किसी अन्य मामले में सम्बन्धित जरुरी दस्तावेज़ के लिए बुला रही हो तो फिर आपको बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिए और पुलिस से अच्छे से बात करनी चाहिए।

जिस पुलिस अधिकारी ने आपको कॉल किया है उससे पहले उसके नाम और पद कि जानकारी जरूर ले और इसके साथ साथ वह अधिकारी आपको कौन से पुलिस थाने बुला रहा है उसकी भी जानकारी जरूर ले।

उसके बाद आपको पुलिस अधिकारी से यह जानकारी लेनी है कि वह आपको पुलिस थाने क्यों बुला रहा है अगर वह पुलिस अधिकारी आपको बताये कि आपके खिलाफ FIR हुई है तो उस स्थिति में FIR नंबर लेना है और उसको ऑनलाइन FIR नंबर कि सहायता से अपनी FIR कि नक़ल कॉपी निकलवानी है उससे आपको ये पता चल जायगा कि आपके खिलाफ क्या मामला दर्ज हुआ है।

अगर आपको पुलिस अधिकारी यह जानकारी नहीं देता है कि आपको पुलिस थाने क्यों बुलाया जा रहा है तो उस स्थिति में आपको उनसे धारा 35 (3) BNSS जो पहले धारा 41 (a) CrPC के तहत लिखित नोटिस कि मांग करनी चाहिए नोटिस आपको इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से Whatsapp या Email के दवारा भी भेजा जा सकता है। इस नोटिस में आपको पुलिस अधिकारी द्वारा बुलाने का कारण और समय स्थान कि जानकारी दी जायगी।

READ MORE  अगर पति तलाक न दे तो क्या करें - Pati Se Talak Kaise Le

पुलिस थाने क्यों बुलाया जाता है? Police Thane Kyu Bulaya Jata Hai

जैसे हमने आपको ऊपर बताया कि पुलिस अधिकारी द्वारा आपको पुलिस थाने में बुलाने के अनेक कारण हो सकते है जैसे गवाही दर्ज करने के लिए आपको थाने बुला सकती है क्योकि हो सकता है कि आपकी गवाही उस मामले में महत्वपूर्ण हो या फिर आपको पुलिस इसलिए थाने बुला रही है कि आपके खिलाफ किसी अन्य व्यक्ति ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई हो और ज्यादातर मामलो में पुलिस अधिकारी FIR दर्ज करने से पहले आपसी समझौते के आधार पर मामले का निपटारा करवाने कि कोशिश करते है इसलिए आपको पुलिस अधिकारी से अच्छे से बात करनी चाहिए और आपको पुलिस थाने पर बुलाने का कारण का पता लगाना चाहिए।

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके खिलाफ कोई गंभीर मामले में FIR हो सकती है और अगर आप पुलिस थाने गए तो आपको पुलिस गिरफ्तार कर सकती है तो आप धारा 482 BNSS जो पहले धारा 438 CrPC के तहत अग्रिम जमानत यानिकि गिरफ्तारी से पहले जमानत प्राप्त कर सकते है।

अंत : पुलिस थाने बुलाये जाने पर आपको घबराने कि जरुरत नहीं है। आपको आपके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी होगी तो आप अच्छे तरीके से पुलिस अधिकारी से बात कर सकते हो। आपको ये बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि आपको कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए और अगर आपको ज्यादा सहायता चाहिए तो आप हमसे भी इस बारे में बात कर सकते है। धन्यवाद…….

Leave a comment

error: Content is protected !!